देहरादून -:मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य में सुबह 6:00 से 9:00 तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी,चमोली, एवं पिथौरागढ़, जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की भी बात कही है।
मौसम विभाग ने 10 अप्रैल तक पूर्व अनुमान में बताया है कि राज्य के उत्तरकाशी,चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में 9 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा इन जनपदों के 4000 मी उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी हो सकती है इस बीच राज्य के अन्य सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा वही मौसम विभाग ने 10 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली,तथा पिथौरागढ़ जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की है।