Bubu News India Blog उत्तराखण्ड 24 घंटें के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क, भाजपा नेता और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
उत्तराखण्ड

24 घंटें के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क, भाजपा नेता और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

24 घंटें के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क, भाजपा नेता और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी।

लालकुआं, रिपोर्टर- गौरव गुप्ता

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हल्दूचौड़ देवरामपुर दीना में लोकनिर्माण विभाग द्वारा बीती रात बनाई गई सड़क 24 घंटें के भीतर ही उखड़ने लगी है, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि जगह-जगह क्षतिग्रस्त इस सड़क के पैच वर्क कार्य में जमकर घटिया सामाग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस सड़क पर हर समय हल्के व भारी वाहनों का आवागमन रहता है। सड़क खराब होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी होती है। विशेषकर स्कूली बच्चों को आने-जाने में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।

वही इधर ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता कमलमुनी जोशी ने निर्माण पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्रारा घटिया निर्माण सामाग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे 24 घंटे के भीतर ही सड़क में लगाए गए पैच वर्क उखड़ रहे हैं। जिससे सरकार की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे निर्माण कार्यों में सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी निर्माण कार्य के दौरान सामाग्री की गुणवत्ता का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों में सरकारी पैसे का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इधर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी लालकुआं तुषार सैनी ने कहा कि सड़क में पैच वर्क कार्य के निर्माण में सड़क उखड़ने शिकायत मिली थी। जिसपर उन्होंने मौके पर जाकर उक्त सड़क का निरीक्षण किया है और संबंधित विभाग को पैच वर्क के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा सड़क को और आगे तक बनाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version