Bubu News India Blog उत्तराखण्ड लालकुआँ नगर पंचायत चुनाव: वार्ड नंबर 7 के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार का प्रचार अभियान तेज
उत्तराखण्ड

लालकुआँ नगर पंचायत चुनाव: वार्ड नंबर 7 के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार का प्रचार अभियान तेज

लालकुआँ नगर पंचायत चुनाव: वार्ड नंबर 7 के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार का प्रचार अभियान तेज

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआँ चुनावों के इस दौर में लालकुआँ नगर पंचायत में भी चुनावी माहौल अपने चरम पर है। सभी लोग अपने अपने पसंद के प्रत्याशियों के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में आज वार्ड नम्बर 7 से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार ने अपना प्रचार तेज किया। दिनेश कुमार को जनता का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है।

इधर जनसंपर्क के दौरान दिनेश कुमार ने कहा कि आज उन्होंने अपने वार्ड में घर घर जाकर वोटों कि अपील करी है जिसमें हर घर से उन्हे समर्थन प्राप्त हुआ है, उन्होंने बताया कि वार्ड के समस्त बुजुर्गों का उनको आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और युवाओं के द्वारा उनको हर कदम पर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जीतने के बाद वो अपने वार्ड में आम जनता को समर्पित सोलर लाइटें लगवायेंगें तथा साफ सफाई का भी कार्य तेजी से किया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड के नॉर्तिया फार्म में शिक्षा पर अधिक प्राथमिकता दी जाएगी जिसके तहत वार्ड का सरकारी स्कूल में सौंदर्यीकरण का निर्माण कराया जाएगा साथ ही वार्ड वासियों को सरकारी योजनाओं का जल्द से जल्द लाभ मिले उसके लिए कार्य किया जाएगा। तथा तहसील में बनने वाले जाति, स्थाई, आय, निवास प्रणाम पत्रों को उनके द्वारा घर बैठे लोगों के बनाये जायेगें। उन्होंने कहा कि आर्दश वार्ड बनाना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि वो जनता कि सेवा के लिए सदैव 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version