Bubu News India Blog उत्तराखण्ड हल्द्वानी में नकली शराब का जखीरा पकड़ा: एसटीएफ और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में नकली शराब का जखीरा पकड़ा: एसटीएफ और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

हल्द्वानी में नकली शराब का जखीरा पकड़ा: एसटीएफ और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

हल्द्वानी में उत्तराखंड एसटीएफ और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली देशी शराब गुलाब ब्रांड के जखीरे को पकड़ा है, लंबे समय से हल्द्वानी शहर में नकली शराब की तस्करी हो रही थी लेकिन इसकी जानकारी आबकारी तक नहीं लग पा रही थी आखिर क्या कारण है कि आबकारी विभाग नकली शराब की तस्वीर रोकने में नाकाम साबित हो रहा आज उत्तराखंड एसटीएफ और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 7 पेटी नकली शराब गुलाब ब्रांड और शराब बनाने की सामाग्री पकड़ी है एसटीएफ और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया हरीपुर नायक कुसुमखेड़ा में शराब तस्कर किराए के मकान में रहकर नकली शराब बन रहा था पूरी सावधानी के साथ शराब बनाई जा रही थी ताकि आसपास किसी को भी शराब की महक के बारे में पता ना चल सके लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज शराब तस्कर को 7 पेटी देशी नकली गुलाब ब्रांड से साथ पकड़ लिया है, पकड़े गए तस्कर के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version