Bubu News India Blog उत्तराखण्ड Big News : नकली नोटों के साथ सुनार गिरफ्तार, पढ़िए ख़बर..
उत्तराखण्ड

Big News : नकली नोटों के साथ सुनार गिरफ्तार, पढ़िए ख़बर..

नकली नोटों के साथ सुनार गिरफ्तार।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता, लालकुआँ।

लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने फर्जी नोटों की जालसाजी का भंडाफोड़ कर जाली नोट के साथ सरगना सुनार को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को 9000 रूपये के नकली नोट बरामद हुए है सभी नोट 500 के है जोकि टोटल 18 नोट है। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रहीं हैं। जिसमें देशव्यापी नकली नोट नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

बताते चले कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हल्दूचौड चौकी की रोजाना चेकिंग अभियान चला रही थी इस दौरान पुलिस हल्दूचौड चौकी क्षेत्र के बेरीपढ़ाव स्थित चेकिंग कर रहीं थी। इसी बीच पुलिस को नकली नोट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और छानबीन शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को हल्दूचौड क्षेत्र में एक काली कार संख्या UKO4 AB-4842 आती दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया तो उसमें बैठे युवक ने कार को तेजी से भागा दिया जिसका पुलिसकर्मी ने बामुश्किल पीछा कर कार को पकड़ लिया साथ ही उसमें बैठे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर युवक के पास से पुलिस ने 9000 रूपये नकली नोट बरामद हुए। सभी नोट 500 के है। पुलिस को आरोपी के पास से राधेरानी ज्वेलर्स की एक मोहर तथा एक चेक बुक भी बरामद हुई है।

 

इधर एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी लालकुआँ शिवशक्ति ज्वेलर्स के स्वामी महेश चन्द्र वर्मा का पुत्र शिवम वर्मा है जो इस काम का सरगना है उन्होंने बताया कि आरोपी से नकली नोट कहां से लेकर आया और कहाँ चलाता हैं इसकी पुछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि वह उक्त नकली नोट हाथीखाना निवासी अली मोहम्मद तथा उसका दूसरा साथी बिन्दुखत्ता खैरानी निवासी विनोद से लेकर बाजार में खपाने लाया था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही देशव्यापी नकली नोट नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।उन्होंने बताया कि पता चला है कि आरोपी के खिलाफ बहेड़ी में मुकदमा दर्ज उसकी जांच की जा रही है। साथ ही इसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version