Bubu News India Blog उत्तराखण्ड बड़ी ख़बर : दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड का बोनस वितरण समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ
उत्तराखण्ड

बड़ी ख़बर : दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड का बोनस वितरण समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ

दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड का बोनस वितरण समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ

 

रिपोर्टर गौरव गुप्ता, किच्छा, राघवनगर।

 

राघवनगर में आयोजित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के बोनस वितरण समारोह का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और दुग्ध समिति उधमसिंहनगर की अध्यक्ष प्रभा रावत ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को न केवल उनके परिश्रम का फल बोनस के रूप में दिया गया, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को पुरस्कारों के साथ भी सराहा गया।

 

 

 

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार और दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में चल रही योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को सब्सिडी के साथ लागू कर रही है, जिससे दुग्ध उत्पादक किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं। राघवनगर की यह समिति, जो रुद्रपुर ब्लॉक की सबसे पुरानी और सम्मानित समितियों में से एक है, हमेशा लाभ में रही है और इस वर्ष 1,62,859 रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को उनकी मेहनत का बोनस वितरित करते हुए बताया कि प्रदेश की गंगा गाय महिला डेयरी योजना के तहत महिला दुग्ध उत्पादकों को गाय खरीदने पर 50% अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा, उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन आंचल द्वारा साइलेंज सब्सिडी पर 75% और भूसा सब्सिडी पर 50% की रियायत दी जा रही है, जिससे दुग्ध उत्पादकों को बेहतर संसाधन उपलब्ध हो रहे हैं।

 

दुग्ध संघ उधमसिंहनगर की अध्यक्ष प्रभा रावत ने अपने संबोधन में बताया कि वह स्वयं भी एक दुग्ध उत्पादक हैं और इस व्यवसाय से जुड़ी चुनौतियों को समझती हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दुग्ध उत्पादकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुग्ध उत्पादन के माध्यम से न केवल गरीब तबके के लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि यह स्वरोजगार का एक सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने राज्य सरकार और दुग्ध मंत्री के प्रयासों की सराहना की और दुग्ध उत्पादकों को स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर काम करने का संकल्प दोहराया।

 

अतिथियों ने दुग्ध उत्पादकों को उनके योगदान के लिए बधाई दी और भविष्य में और भी अधिक प्रगति करने की शुभकामनाएँ दीं। यह एक उदाहरण था कि कैसे सही योजनाओं और प्रयासों के साथ ग्रामीण समाज को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सकता है, और इस दिशा में राज्य सरकार और सहकारी समितियों का योगदान अत्यंत सराहनीय है।

 

कार्यक्रम में उधम सिंह नगर दुग्ध समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेंद्र रावत, दुग्ध संघ संचालक इंदर सिंह मेहता, ग्राम प्रधान सुषमा यादव, अध्यक्ष दुग्ध समिति राघवनगर धर्मेंद्र कुशवाहा, पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष नंद कुमार, मार्ग प्रभारी किरण मांझीला, सुपरवाइजर मुकेश सिरोही, सचिव धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी, रामेश्वर यादव, भृगु नाथ, रघुनाथ, भगवान सिंह, सांवरी देवी, हरिश्चंद्र कुशवाहा, संजय राय, हरबंस, राजित, कमलेश यादव, शाहिद देव बहादुर के पिता शेर बहादुर समेत समस्त दुग्ध उत्पादक उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version