Bubu News India Blog उत्तराखण्ड लालकुआं जंगली हाथियों ने गंगापुर कबडवाल में मचाया उत्पात।
उत्तराखण्ड लालकुआं हल्द्वानी

जंगली हाथियों ने गंगापुर कबडवाल में मचाया उत्पात।

गंगापुर डीक्लास में हाथियों का तांडव।
हल्दूचौड़ से प्रमोद बमेटा की रिपोर्ट।
विकासखंड हल्द्वानी के ग्राम पंचायत गंगापुर कबडवाल के गंगापुर डीक्लास गांव के किसान इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से परेशान है। जंगली हाथी प्रतिदिन रात में गांव में घूस कर किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। रविवार की रात भी हाथियों के झुंड ने किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया है। इससे किसान भयभीत एवं परेशान हैं।
गांव के किसान गंगादत्त जोशी डीके जोशी शेखर जोशी सुरेश जोशी समेत कई किसानों ने बताया कि हाथियों के द्वारा प्रतिदिन फसल को क्षति पहुंचाई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार को वन क्षेत्रधिकारी आनंद कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रभावित किसानों की फसलों का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि हाथियों की रिहायशी इलाकों में घुसपैठ रोकने को लेकर जहां जहां पूर्व में लगाई गई सोलर फेंसिंग कार्य नहीं कर रही है उसे जल्द ठीक कराया जाएगा इसके अलावा गस्ती दल का गठन किया गया है इसके अलावा अस्थाई रात्रि चौकीदार रख कर भी हाथियों को आबादी क्षेत्रों में आने से रोके जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के बाबत वांक्षेत्राधिकारी का कहना था कि वर्तमान में मुआवजे को लेकर जो प्रावधान उसमें सरलीकरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही सभी प्रभावित किसानों को समुचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
इस दौरान समाजसेवी डी के जोशी हेम कपिल गणेश सिंह बिष्ट गिरीश सिंह बिष्ट समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version