Bubu News India Blog उत्तराखण्ड बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा पर भारत के तथाकथित हिन्दू नेताओं की चुप्पी हिन्दुओं के लिए अत्यंत चिंतनीयत विषय-यति रामस्वरुपानंद गिरी
उत्तराखण्ड

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा पर भारत के तथाकथित हिन्दू नेताओं की चुप्पी हिन्दुओं के लिए अत्यंत चिंतनीयत विषय-यति रामस्वरुपानंद गिरी

उत्तराखंड।
6 दिसम्बर 2024

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

बांग्लादेश में जो हो रहा है यही इस्लाम का असली चेहरा है बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत के हर गलियों में 5 वर्ष के बाद होगा-यति रामस्वरुपानंद गिरी शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा पर भारत के तथाकथित हिन्दू नेताओं की चुप्पी हिन्दुओं के लिए अत्यंत चिंतनीयत विषय-यति रामस्वरुपानंद गिरी

उत्तराखंड सरकार के पास 15 जनवरी 2025 तक का समय है देवभूमि उत्तराखंड की सभी मस्जिद मजार मदरसों को तुड़वाये अन्यथा हम स्वयं मजबूर हो जाएंगे तोड़ने के लिए-यति रामस्वरुपानंद गिरी

आज शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर वह पंचदशनाम जुना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज के शिष्य यति रामस्वरूपानंद गिरी ने एक प्रेस नोट जारी कर बंगलादेश में हिंदुओं की वहां के मुस्लिमों द्वारा की जा रही नृशंसक हत्याएं और महिलाओं से सामूहिक बलात्कार तथा हिंदुओं को जलाने से रोकने तथा अन्तिम संस्कार में राम नाम सत्य न बोलने देनी जैसी घटनाओं पर चिन्ता जताई है और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस्कॉन मंदिर के पुजारी को वहां के प्रशासन ने कैद कर लिया और उनके लिए जो भी वकील खड़ा हो रहा है उसकी नृशंसक हत्या बहा की मुस्लिम भीड़ कर रही है सेना और पुलिस उनका साथ दे रही है यही असली इस्लाम है कि जहां इनकी संख्या बढ़ जाए वहां काफिरों चाहे वो हिन्दू हो या ईसाई, जैन सिंख यहूदी, पारसी कोई भी हो वो अपनी धार्मिक मान्यताएं या रीति रिवाज से कोई कार्य नहीं कर सकते है।


परन्तु भारत के तथाकथित हिन्दुत्व का ढिंढोरा पीटने वाले नेता और सरकारों की चुप्पी और भी हमे भय से ग्रसित कर रही है तथा जिन्होंने म्यांमार के मुस्लिमों के लिए बार्डर खोल दिए थे आज वह बांग्लादेश के हिन्दुओं के लिए भारत के बॉर्डर बन्द करके बैठे है यह एक यक्ष प्रश्न खड़ा कर रहा है कि जो बंगलादेश के हिन्दुओं के लिए बोल भी नहीं पा रहे वो यहां हमारी रक्षा क्या करेंगे?
यति रामस्वरुपानन्द गिरी ने आगे कहा कि यही बात पिछले कई वर्षों से यति सन्यासी यह बात सरकारों तथा देश के हिंदुओं को बताते आ रहे हैं उन्होंने स्वयं 2017,18 से कई बार सत्ताधारियों और प्रशासन को इस खतरे के बारे मे बताया है परन्तु किसी की कान में जुं तक नहीं रेंगी।
अब हम उत्तराखंड सरकार और प्रशासन को 15 जनवरी 2025 तक का समय देते हैं कि वो हिन्दू समाज में उनका विश्वास बना रहे उसके लिए उत्तराखंड के सभी मस्जिद मजार मदरसे को तुड़वाएं और उत्तराखंड में रह रहे सभी मुसलमान को बाहर करें और आने पर रोक लगायें अन्यथा 15 जनवरी 2025 के बाद हम स्वयं सभी मस्जिद मजार मदरसों को तोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे और उत्तराखंड में रह रहे सभी मुसलमान को बाहर करने और मुसलमान के उत्तराखंड में प्रवेश पर रोक लगाने को मजबूर हो जाएंगे।
हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चों की हालत बांग्लादेश के हिंदुओं के बच्चों की तरह उनके सामूहिक बलात्कार हो उनके कत्ल हो उसके लिए हम किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।

निवेदक -यति रामस्वरुपानंद गिरी शिष्य
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version