Bubu News India Blog उत्तराखण्ड आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का तहसील कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन, “प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी”, दिया सप्ताह का समय
उत्तराखण्ड

आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का तहसील कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन, “प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी”, दिया सप्ताह का समय

आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का तहसील कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन”प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी”दिया सप्ताह का समय।

 

रिपोर्टर राजेंद्र अधिकारी, लालकुआँ।

 

लालकुआँ आवारा जानवरों के आतंक से परेशान हल्दूचौड के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसीलदार मनीषा बिष्ट को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपकर समस्या का समाधान करने की मांग की है साथ ही एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं पर उन्होंने जानवरों के साथ तहसील में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।

बताते चले कि आज युवा छात्र नेता पियूष जोशी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे हल्दूचौड क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने मौजूद तहसीलदार मनीषा बिष्ट को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। वही दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा आवारा पशुओं के आतंक से विधानसभा के ग्रामीण परेशान है। तथा लालकुआँ, हल्दूचौड, मोटाहल्दू,बेरीपढ़ाव,मोतीनगर सहित कई ग्रामीण ईलाकों में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है जानवरों ने लोगों की कई एकड़ फसल उजाड़ दी है आवारा पशु दिन रात ग्रामीणों की फसलों का तहस नहस कर रहे हैं।इससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है बीते कुछ ही माह में आधा दर्जन से मौतें हो चुकी है।तथा कई लोग इनकी चपेट में आकर घायल हो चुके है जो अस्पतालों में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार लिखित तौर पर प्रशासन को मामले की जानकारी दी जा चुकी है।तथा कई दलों के कार्यकर्ता ज्ञापनों के माध्यम से भी प्रशासन को अवगत करा चुके है लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई।

 

उन्होंने तहसीलदार मनीषा बिष्ट को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौपकर मामले का जल्द से जल्द समाधान निकालने की मांग की है।साथ ही एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं पर उन्होंने जानवरों के साथ तहसील परिसर में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।इधर प्रर्दशन करने वालों में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रमेश जोशी,युवा नेता हिंमाशु कबडवाल, राजेश अधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version