लालकुआँ: सुभाष नगर वार्ड 5 की प्रत्याशी भारती कानौजिया ने जनता से मांगा समर्थन
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ निकाय चुनाव के प्रचार में तेजी के साथ लालकुआँ सुभाष नगर वार्ड नम्बर 5 की निर्दलीय प्रत्याशी भारती कानौजिया ने आज अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता से अपने लिए वोट मागें
इस दौरान भारती कानौजिया ने कहा कि जनता का अशीर्वाद मिला तो इस बार वह अपने वार्ड को आर्दश वार्ड बनाने का हर संभव प्रयास करेंगी। तथा वार्ड की हर समस्याओं का प्रमुखता के साथ निस्तारण कराया जाएगा।
उन्होंने कहा उनके सभासद बनते ही वार्डवासियों को सरकारी हर योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि वार्ड में सड़क,पानी, बिजली के आलावा शिक्षा के साथ ही सभी समस्याओं पर काम किया जाएगा उन्होंने सभी वार्डवासियों से आगामी 23 तारीख को गुड़िया के निशान पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।