Bubu News India Blog धार्मिक लालकुआं : खाटू श्याम के जयकारे के साथ निकाली गई भव्य निशान यात्रा”उमड़ा आस्था का सैलाब
धार्मिक

लालकुआं : खाटू श्याम के जयकारे के साथ निकाली गई भव्य निशान यात्रा”उमड़ा आस्था का सैलाब

खाटू श्याम के जयकारे के साथ निकाली गई भव्य निशान यात्रा”उमड़ा आस्था का सैलाब।

रिपोर्टर राजेंद्र अधिकारी, लालकुआं।

लालकुआं में श्री श्याम परिवार एंव श्री श्याम कृपा महिला परिवार के तत्वावधान में शनिवार को श्री श्याम संर्कीर्तन महोत्सव पर भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें कमेटी द्वारा निशान यात्रा से पहले ध्वज का पुजन किया गया। यात्रा में ध्वज लिए श्रद्धालु भक्ति की धुनों पर थिरकते चल रहे थे। निशान यात्रा का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। निशान यात्रा में आगे चल रही फूलों से सजी बाब श्याम की सवारी जोकि यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी जिसमें सवार बाबा श्री खाटू श्याम के दर्शन को हर कोई देख निहारे जा रहा था। यात्रा में खासी तायदाद में शामिल श्रद्धालुओं के हाथों में श्री श्याम ध्वज लिए महिलाओं की टोली चल रही थी।हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारे, नीला घोड़ा लाल लगाम, जा पर बैठयो बाबा श्याम के जयकारे सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र में गूंज रहे थे। यहाँ निशान यात्रा ट्रांसपोर्ट नगर से राजकीय इंटर कॉलेज संर्कीर्तन स्थल तक निकाली गई। जहां देर आज शाम लगभग 8 बजे से बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया जाएगा। जिसमें कई जानमाने कालाकर पहुचेंगे।

इस मौके पर मौजूद भक्तों ने कहा कि श्री श्याम संर्कीर्तन महोत्सव पिछले सात से मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाम कानपुर, पीलीभीत, बरेली, से कालाकर यहाँ पहुंचेंगे जो सुंदर सुंदर भजनों से बाबा का गुणगान करेंगे उन्होंने क्षेत्रवासियों से श्री श्याम संर्कीर्तन महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। इस मौके पर श्री श्याम संर्कीर्तन महोत्सव के अध्यक्ष सोनू गोयल,पूर्व चैयरमेन पवन चौहान, निवर्तमान चैयरमेन लालचंद सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती,हेमन्त नरूला ,युवा काग्रेंस नेता भुवन पाड़े, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, संजय आरोड़ा, सुरेन्द्र लोटनी,प्रेमनाथ पांडित, कमलेश यादव, नारायण सिंह बिष्ट, नरेश चौधरी, नन्दन सिंह राणा, योगेश उपाध्याय, रविशंकर तिवारी, मोनू गोयल, प्रेमपाल गंगवार, अमित अग्रवाल, अमित गोयल, नानू गोयल, अशीष भाटिया,मुकेश सैनी, दिनेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजकुमार सेतिया सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version