हमारे गांव बागजाला में वन विभाग द्वारा जो नोटिस दिए जा रहे हैं उस संबंध में तराई पूर्वी वन विभाग के डीएफओ से की मुलाकात
रिपोर्टर राजेंद्र अधिकारी ।
हमारे गांव बागजाला में वन विभाग द्वारा जो नोटिस दिए जा रहे हैं उस संबंध में तराई पूर्वी वन विभाग के डीएफओ से शिष्टाचार मुलाकात की जिसमें अपने गांव की समस्याओं के बारे में बताया और उन्हें अवगत कराया हमारा गांव बंदोबस्ती के समय राजस्व में नहीं आ पाया था जिसकी वजह से वन विभाग तराई द्वारा 1965 में गांव का दीमार्केशन किया डीएफओ साहब को बताया हमारे गांव के 1951 में खेडा विद्यालय में एडमिशन लेने वाले पट्टा धारक आज भी मौजूद हैं और उन्हें राजस्व गांव का नक्शा तथा वन विभाग द्वारा दिया गया हमारे गांव का नक्शा और पुराने पेपर्स विस्तार पूर्वकों ने दिखाए गए तो डीएफओ साहब ने आश्वासन दिया कि किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा नाही भई का माहौल बनाया जाएगा डीएफओ महोदय से गांव के लोगों से रूबरू होने के लिए निवेदन किया उन्होंने आश्वासन दिया कि हम गांव में आएंगे और सभी ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे जिसमें सभी गांव के लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जाएगा शिष्ट मंडल में मिलने वाले पूर्व प्रधान यशपाल आर्य सर स्टीफन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक चंद्र प्रकाश जी राजेंद्र जी गोविंद जी और अन्य साथी गण मौजूद रहे