Bubu News India Blog उत्तराखण्ड देखभाल के अभाव में पशुओं की हो रही दुर्दशा, घायल पशु भटक रहे सड़कों पर 
उत्तराखण्ड

देखभाल के अभाव में पशुओं की हो रही दुर्दशा, घायल पशु भटक रहे सड़कों पर 

देखभाल के अभाव में पशुओं की हो रही दुर्दशा, घायल पशु भटक रहे सड़कों पर

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआं। लालकुआं समेत आसपास के क्षेत्र में तमाम पशु इधर-उधर बेसहारा घूम रहे हैं। इनमें से कई पशु घायल भी हैं जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है।

क्षेत्र के पशु प्रेमियों ने सड़क पर बेसहारा घूम रहे पशुओं को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार बेसहारा घूमते पशुओं की देखरेख के लिए लाखों रूपये खर्च करती है, जिसका कई एनजीओ एवं लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं। किन्तु इन बेसहारा पशुओं की देखभाल नहीं करते जिनके नाम पर वे बड़े-बड़े लाभ ले रहे हैं।

लालकुआं क्षेत्र की बात करें तो यहां कई घायल पशु इधर-उधर भटकते देखे जा सकते हैं। क्षेत्र के पशु प्रेमियों द्वारा उक्त कई पशुओं के खान-पान एवं उपचार की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन इन पशुओं के रहन-सहन तथा खान-पान का स्थाई समाधान होना अत्यंत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version