लालकुआँ युवा काग्रेंस नेता स्वर्गीय कीर्ति लोहनी की 10 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 90 स्वयंसेवियों ने रक्तदान करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
रिपोर्ट राजेंद्र अधिकारी।
लालकुआँ युवा काग्रेंस नेता स्वर्गीय कीर्ति लोहनी की 10 वीं पुण्यतिथि पर नगर में आयोजित विशेष रक्तदान शिविर में 90 स्वयंसेवियों ने रक्तदान करते हुए दिवंगत कीर्ति लोहनी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यहाँ लालकुआँ सुभाष नगर वार्ड नम्बर (5) स्थित होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित विशेष रक्तदान शिविर के दौरान 90 स्वयंसेवियों ने दिवंगत वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता कीर्ति लोहनी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रक्तदान किया, इस मौके पर नगर के गणमान्य लोगों ने कहा कि स्वर्गीय कीर्ति लोहनी समाज के अग्रणीय व्यक्तियों में थे, उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए तमाम विकास के कार्य किया, तथा क्षेत्र के युवाओं को जागरूक करने में उनका विशेष योगदान था, इस अवसर पर डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय की टीम ने रक्त एकत्र किया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के नगर महामंत्री दिनेश लोहनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, दीवान सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, योगेश उपाध्याय, अजय चौधरी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, त्रिलोक सिंह मंटू, हरीश देवराडी, विनोद बिष्ट, हेम दुर्गापाल, भुवन जोशी सहित भारी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।