March 23, 2025
उत्तराखण्ड क्राइम देहरादून

वाहन चोर गिरफ्तार कब्जे से छह वाहन बरामद

देहरादून। पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से छह वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि बीते दो अप्रैल को आत्माराम निवासी रायपुर रोड शांति विहार ने मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि उनकी बाइक घर के पास से चोरी हुई। पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी जुटाने पर मौके से एक आरोपी का हुलिया मिला। इस आधार पर पुलिस ने गुरुवार को सहस्रधारा क्रासिंग के पास से चोरी के आरोपी सूरज भंडारी (26) निवासी शांति विहार, रायपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की गई आत्माराम की बाइक बरामद की गई। कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी की निशानदेही पर चोरी के कुल छह दुपहिया बरामद हुए। इनमें चार उसने लाडपुर के जंगल में छिपाए हुए थे। आरोपी को पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। पुलिस के मुताबिक दुपहिया चोरी में आरोपी इससे पहले भी जेल जा चुका है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *