स्टोन क्रशर पर उपखनिज निकासी और जहरीली राख भरने की शिकायत पर एसडीएम की छापेमारी
स्टोन क्रशर संचालक द्वारा विशालकाय गड्डे खोदकर उपखनिज निकाले जाने ओर गड्ढों को पेपर मिल की जहरीली राख से भरे जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी ने मारा क्रशर पर छापा।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ- तहसील अन्तर्गत बमेठा बगर केशव गांव स्थित आकृति नैचुरल प्रोडेक्ट के द्वारा अवैध खनन के उद्देश्य से बेतरतीब खोदे गए गड्डे से हजारों टन अवैध उपखनिज निकालने के साथ ही केमिकल युक्त राख से गड्डे को भरकर पर्यावरण को पहुंचाए जा रहे नुकसान की खबर का संज्ञान लेते हुए बुधवार को उपजिलाधिकारी तुषार सैनी के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने यहां आकृति नैचुरल प्रोडेक्ट पर छापा मारा तो नजारा हैरान करने योग्य था क्रशर संचालक द्वारा विशालकाय गड्ढा खोद कर उपखनिज खुर्दबुर्द कर खोदे गए गड्डे को सेंचुरी पेपर मिल की राख को भरा जा रहा था उप जिलाधिकारी ने मौके पर ही गड्डे की पैमाइश कराते हुए कृत कार्यवाही हेतु रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि हल्दूचौड़ के बमेठा बगर केशव में स्थित आकृति नैचुरल प्रोडेक्ट द्वारा लंबे समय से विशालकाय गड्ढे खोद कर अवैध उपखनिज चोरी किए जाने की शिकायत मिल रही थी। साथ ही गड्ढों को सेचुरी पेपर मिल की केमिकल युक्त राख से भरकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए जाने की शिकायतें आ रही थी।
वही क्रशर संचालक द्वारा किए जा रहे अवैध खनन को लेकर सोश्यल मीडिया की सुर्खियों के बाद आखिरकार बुधवार को प्रशासन हरकत में आया और उपजिलाधिकारी तुषार सैनी के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने उक्त प्लांट में छापेमार कार्यवाही की। छापेमारी के दौरान पाया गया कि प्लांट में विशालकाय गड्ढा खोदकर उससे उप खनिज खुर्दबुर्द करने के साथ ही गड्डे को केमिकल युक्त राख से भारा जा रहा था।
इधर जिला खान अधिकारी ताजभर नेगी द्वारा भी बताया गया कि खनन विभाग की टीम ने आकृति नैचुरल प्रोडेक्ट में छापेमारी की गई जिसमें विशालकाय गड्ढा मिला है तथा जिस गड्ढे से खनन निकाला गया था उसकी पैमाइश कर रिपोर्ट तैयार कर कृत कार्यवाही हेतु शासन को भेजी जा रही है । इसके अलावा टीम द्वारा बच्चीपुर स्तिथ मां भवानी मिनरल्स में की गई छापेमारी में 6200 कट्टे अवैध उपखनिज (सोप स्टोन) मिलने पर भंडारित सोप स्टोन सीज करने की कार्यवाही अमल में लाई गई।
इस दौरान तहसीलदार लालकुआं युगल किशोर पांडे सहायक खनिज पर्यवेक्षक जय प्रकाश सर्वेक्षक विनोद वाराकोटी राजस्व उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव आदि मौजूद रहे।