रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से 80 पाउच अवैध कच्ची शराब भी बरामद की है। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बताते चले कि बीती देर शाम कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा स्लीपर फैक्ट्री के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को एक युवक आते दिखाई दिया जिसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 80 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई । जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुकुल राय पुत्र कालीचक राय निवासी राजीव नगर बंगाली कालौनी लालकुआँ का बताया। पुलिस ने युवक का आबकारी अधिनियम के तहत चालान करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस टीम में मुख्य रूप से हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह,तरुण मेहता शामिल रहे।
इधर कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि नशे के अवैैैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का यहां अभियान निरंतर जारी रहेगा। क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी रूप में पनपने नहीं दिया जायेगा।