March 23, 2025
उत्तराखण्ड

नगर निकाय चुनाव: लालकुआँ में कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान तेज, डॉ. अस्मिता मिश्रा को समर्थन की अपील

नगर निकाय चुनाव: लालकुआँ में कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान तेज, डॉ. अस्मिता मिश्रा को समर्थन की अपील

रिपोर्टर गौरव गुप्ता, लालकुआँ।

आगमी 23 जनवरी को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर लालकुआँ में काग्रेंस के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। काग्रेंस से नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा के ससुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने काग्रेंस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने के साथ लालकुआँ नगर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर काग्रेंस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस मौके पर विकास पुरुष एवं पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने काग्रेंस प्रत्याशी डाॅ अस्मिता मिश्रा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा लालकुआँ नगर की जनता का अशीर्वाद इस बार काग्रेंस पार्टी को मिलने जा रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार नगर की जनता के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि नगर की जनता ईमानदार और स्वच्छ तथा विकास की सोच रखने वाले व्यक्ति को चैयरमेन बनना देखने चाहती है जिसके चलते डाॅ अस्मिता मिश्रा को नगर की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ता जोर शोर से अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अस्मिता मिश्रा के नेतृत्व में नगर में भरपूर विकास कार्य किये जाएगें।

इस दौरान जनसंपर्क में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा,रमेश उपाध्याय, महिला नेत्री पुजा आर्य, खीमानन्द दुम्का,कपिल अहमद, सुरज राय, निशार खान, राजकुमार शर्मा, अनमोल सिंह, कुलदीप मिश्रा, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *