December 23, 2024
उत्तराखण्ड

लालकुआं की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार तथा बाहर की दवाएं और निजी लैब में जांच कराए जाने के विरोध में नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाण्डेय और युवा नेता मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक को सौंपा

लालकुआं की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार तथा बाहर की दवाएं और निजी लैब में जांच कराए जाने के विरोध में नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाण्डेय और युवा नेता मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक को सौंपा।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता, लालकुआँ।

लालकुआं नगर की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं और निजी लैब में जांच कराए जाने के विरोध में नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाण्डेय और युवा नेता मुकेश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट को सौंपा। इस ज्ञापन में कहा गया है कि लालकुआं नगर एवं इसके आसपास हजारों लोग निवास करते हैं। जिनके उपचार हेतु लालकुआं में 10 बैड का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अस्पताल स्थापित है। इस अस्पताल में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का रवैया मरीजों के प्रति बहुत ही निंदनीय है तथा उनकी मनमानी एवं तानाशाही के चलते अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों तथा उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही उक्त अस्पताल में की जाने वाली निशुल्क सरकारी जांचों को भी चिकित्सकों द्वारा निजी लैब में कराए जाने को बाध्य किया जाता है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर कई मरीज पैसों के अभाव में अपनी जांचें भी नहीं करा पाते हैं।

ज्ञापन में कहा गया है कि चिकित्सक की मनमानी के चलते उक्त अस्पताल रात्रि के समय में मरीजों के लिए इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। यहां रात्रि के समय इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को उपचार के लिए घटों अस्पताल में खड़े होकर चिकित्सक का इंतजार करना पड़ता है जिसके चलते कई गंभीर मरीज इलाज के अभाव अपनी जान तक गंवा चुके हैं। जिसके चलते क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि लालकुआं क्षेत्र की जनता की परेशानी को देखते हुए अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक किया जाए तथा अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधिकारी के द्वारा मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ किए जाने वाले दुर्व्यवहार को लेकर उन्हें तुरंत हटाया जाए ताकि क्षेत्र की जनता में सरकार और उसके द्वारा मरीजों के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल सके।

साथ ही कांग्रेसियों ने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उक्त मागों पर जल्द ही कार्यवाही नहीं की जाती है, तो जनता के साथ मिलकर कांग्रेसी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाण्डेय, मुकेश कुमार, माजिद अली, शहीद अहमद, हाजी अयूब अली, माया देवी, मनोज दिवाकर, अंकित बर्मा, विनोद जोशी, शोवित, समीर खान, बाबू खान सहित तमाम लोग मौजूद थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *