December 23, 2024
उत्तराखण्ड

बड़ी ख़बर : बस स्टैंड पर कांग्रेस भाजपा आमने-सामने

बस स्टैंड पर कांग्रेस भाजपा आमने-सामने

 

रिपोर्टर गौरव गुप्ता, लालकुआँ।

 

लालकुआँ में रोडवेज बस स्टेशन के अभाव में सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

लालकुआँ शहर जोकि कुमाऊँ का प्रवेश द्वार के नाम से जाना जाता है, यहाँ कुमाऊँ मण्डल का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन भी है जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता रहता है। लेकिन बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को मुख्य सड़कों पर खड़े होकर बसों, जीप और टेम्पो का इंतजार करना पड़ता है।स्थानीय लोग लम्बे समय से नगर में रोडवेज बस स्टैंड बनाने की मांग करते आ रहे हैं। वहीं काग्रेंस ने भी बस स्टैंड को लेकर सरकार पर गम्भीर आरोप लगाये है हालांकि सत्ताधारी पार्टी भाजपा का कहना है कि बस स्टैंड बनाने की दिशा में पहल की जा रही है। शीघ्र ही स्टैंड बनाने का सपना साकार होगा।

 

बताते चलें कि आजादी के 7 दशक बीतने के बाद भी लालकुआँ क्षेत्र के लोग बस स्टेशन के लिए तरस रहे हैं। लालकुआँ नगर में रोडवेज बस अड्डा नहीं होने के कारण यात्रियों को सड़क के किनारे घंटों खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां से सैकड़ों लोग रोजाना हल्द्वानी, रुद्रपुर, बरेली, बहेड़ी,खटीमा, मुरादाबाद और रामनगर के लिए यात्रा करते हैं। आरोप है कि अनेक बसें हल्द्वानी रामपुर रोड से होकर निकल जातीं हैं जबकि लालकुआं के यात्री प्रतीक्षा में सड़क पर ही खड़े रहे जाते हैं। वहीं शहरवासियों की बार-बार मांग करने के बाद भी जनप्रतिनिधि इस समस्या पर मौन साधे हुए हैं। स्थानीय लोगों में एक फिर बस स्टैंड बनाने की मांग तेजी पकड़ रही है।

 

इधर अब बस स्टैंड निर्माण को लेकर काग्रेंस भी खुलकर सामने आ गई है। काग्रेंस ने लालकुआँ वासियों का समर्थन करते हुए कहा कि नगर में बस स्टेशन का निर्माण बेहद आवश्यक हैं। नगर से आसपास का काफी बड़ा ग्रामीण क्षेत्र जुड़ा हुआ है। यहाँ बस स्टैंड न होने के कारण यात्रियों को सड़क किनारे घंटों इंतजार कर समय बर्बाद करना पड़ता है। काग्रेंस ने कहा कि क्षेत्रवासी पिछले लम्बे समय से बस स्टैंड बनाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। काग्रेंस ने भाजपा को विकास विरोधी बताया है।

 

इधर क्षेत्रीय विधायक डाॅं मोहन सिंह बिष्ट एवं भाजपा के पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि बस स्टैंड बनाने की दिशा में पहल की जा रही है। शीघ्र ही स्टैंड बनाने का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि लालकुआँ में बस स्टैंड ना होने से सड़क पर जाम की समस्या बनी रहती है। लेकिन लालकुआं में जमीन की समस्या को देखते हुए हल्दूचौड़ में कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां बस स्टैंड बनाया जायेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *