कोलकाता और रुद्रपुर में हुए बलात्कार और मर्डर के मामलों के विरोध में लालकुआं में कैंडल मार्च
रिपोर्टर राजेंद्र अधिकारी।
कोलकाता और रुद्रपुर में हुए हालिया रेप और मर्डर के मामलों के विरोध में विकास गुप्ता व राजकिरण सेतिया के नेतृव में लालकुआं के 25 एकड फील्ड से लालकुआं नगर के गांधी पार्क तक युवाओं ने रविवार को कैंडल मार्च निकाला।
इस मार्च में बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें शामिल हुए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की की घटनाओं के पीड़ितों के लिए न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की कि ऐसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस कैंडल मार्च में युवाओं ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। इस दौरान मंडल महामंत्री अरुण प्रकाश, राजकिरण सेतिया,
मण्डल अध्यक्ष प्रमांशु श्रीवास्तव abvp प्रदेशकारणी सदस्य अभिमन्यू ओझा शुभम कुमार राहुल गुप्ता छात्रनेता नेहा बोरा,स्वेता पपोला,गोविंद कुमार(गोलु)सुमन कुमारी,सीरत बानो,निशि,सिंह,प्रीति कुमारी मंजू कफतीया सिमा साह आरती,मनीषा खुशी राठौर राशी,कांग्रेस नेता सूरज रॉय,सुमन्त यादव,के साथ आदि लोग उपस्थित रहे।