December 23, 2024
उत्तराखण्ड

बड़ी ख़बर : पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट ने 110 बच्चों को वितरित की निशुल्क पाठ्य सामग्री

पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट ने 110 बच्चों को वितरित की निशुल्क पाठ्य सामग्री

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

शिमला पिस्तौर/सैंजनी:

पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने ग्राम शिमला पिस्तौर और सैंजनी के आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की। इस पहल के तहत शिमला पिस्तौर के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों के 90 बच्चों और सैंजनी के आंगनबाड़ी केंद्र के 20 बच्चों सहित कुल 110 बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदान की गई।

इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य आशीष शुक्ला और श्रेयांश शुक्ला ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, और ट्रस्ट का प्रयास है कि किसी भी बच्चे को शिक्षा के साधनों की कमी के कारण पीछे न रहना पड़े।”

यह कार्यक्रम पंडित राम सुमेर शुक्ल की जयंती सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया। ट्रस्ट ने घोषणा की कि उनकी प्राथमिकता बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करना है।

इस मौके पर बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में शिमला पिस्तौर प्रथम की कार्यकत्री अनीता कटारिया, सहायिका धर्मा यादव, द्वितीय आंगनबाड़ी की कार्यकत्रि रचना रानी, आंगनबाड़ी तृतीय की कार्यकत्रि अनीता यादव, सहायिका सुशीला, ग्राम सैजनी आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकत्री किरण यादव, सहायिका संजू रानी, ट्रस्ट के सदस्य अभिषेक तिवारी, पूर्व ग्राम प्रधान संजू छाबड़ा, रविकांत वर्मा, सुशील यादव समेत समस्त सम्मानित अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *