December 23, 2024
उत्तराखण्ड

बड़ी ख़बर : गौवंश को बेसहारा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही समेत गौवंश संरक्षण में आ रही तमाम दिक्कतों के निवारण को लेकर विधायक से मिले गौधाम के गौ सेवक

गौवंश को बेसहारा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही समेत गौवंश संरक्षण में आ रही तमाम दिक्कतों के निवारण को लेकर विधायक से मिले गौधाम के गौ सेवक।

रिपोर्टर राजेंद्र अधिकारी, हल्दूचौड़।

गुरुवार को गौधाम हल्दूचौड़ के गौ सेवकों ने विधायक डा मोहन सिंह बिष्ट से मुलाकात कर क्षेत्र में आवारा घूम रहे गौवंश के चलते निरंतर बढ़ रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु गौवंश को बेसहारा बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने के अलावा आश्रम की गौशाला में क्षमता वृद्धि हेतु टिन शेड निर्माण कराए जाने की मांग की।

गौ सेवको द्वारा विधायक को अवगत कराया गया कि गौशाला में क्षमता ना होने पर लोग गौवंश को गौशाला के आसपास के क्षेत्र में छोड़ रहे हैं और फिर उनके द्वारा किए जा दे नुकसान हेतु आश्रम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जबकि गौशाला में आते ही गौवंश की टैगिंग की जाती है साथ ही गौशाला केंद्र में चारों तरफ बैरिकेटिंग के साथ कैमरे लगे हैं प्रति सप्ताह काउंटिंग भी डॉक्टर की टीम द्वारा की जाती है ।

गौ सेवको ने विधायक विष्ट से गोशाला में क्षमता बढ़ाए जाने हेतु विधायक निधि से 20 लाख रुपए की धनराशि दिए जाने की मांग की है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *