भीमताल बस हादसे पर पूर्व चेयरमैन ने जताया दुख, जांच की मांग।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआँ
नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना पर लालकुआ नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने दुख व्यक्त किया है।उन्होंने ने दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कर घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने बस हादसे की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।
यहाँ अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में काग्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने भीमताल में हुए बस हादसे को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या बार बार होते हादसे पर सरकार किसी की जवाबदेही तय करेगी या नहीं ,उन्होंने कहा कि केवल औपचारिकता के लिए कुछ लोगों को निलंबित करने से काम नहीं चलेगा।
उन्होंने कहा कि यह कोई एक दुर्घटना का मामला नहीं है इसे पहले भी कई हादसे हुए है जिनमें हजारों लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कह कि लगातार हो रही इन मौतों पर सरकार केवल जांच के आदेश और मुआवजा दे कर अपना पल्ला नहीं झाड़ रही है। जबकि सरकार को इन विभागों के मंत्रियों से भी जवाब लेना चाहिए। उन्होंने ने विभागों की लापरवाही को लेकर संबंधित विभाग के मंत्रियों से इस्तीफा की मांग की है।