13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किच्छा आगमन ।
रिपोर्ट गौरव गुप्ता, किच्छा।
आगामी 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किच्छा पहुंच रहे हैं जिसकी तैयारी को लेकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पूर्व विधायक शुक्ला ने बताया कि सन 2020 में किच्छा के खुरपिया फॉर्म की 1000 एकड़ भूमि में अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापना हेतु भारत सरकार को उत्तराखंड की सरकार द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों के देश के 12 स्थान पर केंद्र सरकार द्वारा तय किए जा रहे हैं इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जो स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जा रहे हैं उसमे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखंड में किच्छा के खुरपिया के प्रस्ताव को शामिल किया है! इसके लिए पुष्कर सिंह धामी कई महीनो से प्रयास में लगे हुए थे।