December 22, 2024
उत्तराखण्ड देहरादून

27 वर्षीय युवती की हुई जलकर मौत, टैक्सी स्टैंड में कई दिनों से खड़े लोडर में आग|

देहरादून। देहरादून के विकासनगर टैक्सी स्टैंड में कई दिनों से खड़े एक लोडर वाहन में आग लगने से लोडर वाहन में सोई एक 27 वर्षीय युवती की भी जलकर मौत हो गई। मृतक युवती पिछले कई दिनों से आसपास ही रह रही थी। रात को वह खराब पड़े लोडर वाहन में सोती थी। पुलिस वाहन में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासनगर के अस्पताल रोड पर टैक्सी स्टैंड में पिछले कई दिनों से एक खराब लोडर खड़ा था। कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि टैक्सी स्टैंड में खराब खड़े वाहन में आग लग गई। सूचना पर फायर बिग्रेड को बुलाकर आग को बुझाया गया। आग बुझाने के बाद पुलिस वापस लौट गई। सुबह लोगों ने वाहन में युवती की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। आसपास पूछताछ में शव की पहचान शबाना उर्फ पिंकी पत्नी शमशाद और पुत्री खालिद निवासी मूल सरयू मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। उधर मृतका की मां मिर्जा ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *