December 23, 2024

लालकुआं : विधानसभा सत्र में यूसीसी पेश होने पर पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने जताई खुशी

 

 

 

 

लालकुआं समाचार | लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने मंगलवार को विधानसभा सत्र में यूसीसी विधेयक पेश करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पूरी कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आज उतराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पर समान नागरिक संहिता लागू होगी। उन्होंने कहा कि यूसीसी का कानून पूरे देश के लिए एक नजीर पेश करेगा।वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने विधानसभा सत्र में यूसीसी विधेयक पेश करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पूरी कैबिनेट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा सीएम धामी के कुशल नेतृत्व में उतराखंड राज्य यूसीसी कानून बनाकर एक मिशाल करेगा।उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता का कानून हमेशा से पार्टी के एजेंडे में रहा है सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता सकंल्प व्यक्त किया था तथा मंगलवार को यूसीसी बिल को कैबिनेट में पास कर उन्होंने यहां वायदा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो संकल्प लेती है उसे पूरा करती है। उन्होंने कहा कि यूसीसी कानून बनने से समाजिक न्याय में समानता आएगी। उन्होंने कहा कि यूसीसी का कानून पूरे देश के लिए मिसाल सबित होगा और एक नजीर पेश करेगा।नवीन दुमका ने कहा कि यूसीसी कानून प्रदेश की मातृ शक्ति के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा।