अन्ना हजारे तक पहुंचा उत्तराखंड बेरोजगार संघ का भर्ती घोटालो को उजागर करने का संघर्ष अन्ना बोले युवाओं को अपने अधिकारों के लिए जेल जाने से नहीं डरना चाहिए।
रिपोर्टर राजेंद्र अधिकारी, रानीगंज सिद्धि।
उत्तराखंड में हो रहे भर्ती घोटाले को लेकर लगातार उत्तराखंड बेरोजगार संघ उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार व उनकी टीम के नेतृत्व में लगातार आंदोलनरनरत है ।
बीते दिनों ही बेरोजगार संघ के बैनर तले लगभग 510 दिनों से अधिक चले धरने प्रदर्शन के बाद बाढ़ जैसी स्थितियों में बेरोजगार संघ को भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच को चल रही लंबे आंदोलन को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा।
परंतु जैसे ही प्रदेश में सरकारी भर्तीयो मे ढीलाई होने लगी तो बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व मे यवा भूख हड़ताल/अनशन पर बैठ गए।
उनकि मांग है की उत्तराखंड पुलिस में उम्र सीमा बढ़ाइ जाए, ऊर्जा विभाग में TG2 JE की भर्ती जारी किया जाये,फॉरेस्ट गॉर्ड उम्र सीमा बड़ाई जाये परन्तु 9 दिन से अधिक हो चुकी भूख हड़ताल के बावजूद जब प्रदेश सरकार युवाओं की नहीं सुनी तो उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह व उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा परेड ग्राउंड के सामने मौजूद पानी की टंकी पर चढ़ गए और यह स्पष्ट किया है कि जब तक यह मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह नीचे नहीं उतरेंगे व पुलिस द्वारा अगर जबरदस्ती की गई तो उसे टंकी से कूद मार देंगे।
इसी क्रम में भर्ती घोटाले व भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन से भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड कैसे बनाया जाए इन्हीं विचारों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार व सामाजिक कार्यकर्ता पियूष जोशी ने रालेगंज सिद्धि में अन्ना हजारे से मुलाक़ात की इस दौरान अन्ना हजारे को प्रदेश में चले भर्ती घोटाले के विरुद्ध बड़े आंदोलन से वाकिफ कराया व आज युवाओं के टंकी पर चढ़ने व पुलिस द्वारा मुकदमों की धमकी देने के संबंध में भी अवगत कराया ।
अन्ना का साफ शब्दों में कहना था कि युवाओं को संघर्षो के दौरान आई बधाओं व मुकदमो से बिल्कुल नहीं घबराना चाहिए और अपने अधिकारों की लड़ाई में जेल जाने से बिल्कुल नहीं डरना चाहिए ।
अंत में विजय सत्य की ही होती है, अन्ना ने यह भी आश्वस्त किया कि जल्द देहरादून जाकर युवाओं के इस आंदोलन को समर्थन देंगे व भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस लड़ाई को अंत तक ले जाने के लिए अन्ना ने गुरु मंत्र भी दिये।