राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार द्वारा 10% क्षैतिज आरक्षण के निर्णय का स्वागत करते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री का जताया आभार।
रिपोर्टर राजेेन्द्र अधिकारी, लालकुआँ।
लालकुआँ प्रदेश के राज्य आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक को राज्यभवन से स्वीकृति मिलने पर प्रदेश के सभी राज्य आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है।
उन्होंने सरकार द्वारा 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए सूबे के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
बताते चले कि यहां वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी डाॅ बालम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में पहुंचे राज्य आन्दोलनकारियों ने उन्हें तथा उनके आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के लिए सूबे के राज्यपाल लेफ्टिनेंट (सेनि) गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है । इस दौरान उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी्
इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी ने कहा कि इस मांग को लेकर संगठन ने लंबे समय से सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जिसका परिणाम है आज सभी आंदोलनकारियों को इतनी बड़ी जीत मिली है। उन्होंने राज्य सरकार से इसका जल्द ही जीओ जारी करने तथा सभी चिन्हित आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन देने की मांग की है साथ ही उन्होंने सभी आंदोलनकारियों की पेंशन की धनराशि सम्मानजनक करने की भी मांग की है।ताकि आंदोलनकारियों के परिवार का सही तरीके से भरण पोषण हो सकें। उन्होंने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के हित लडाई उनकी जारी है और आगे भी जारी रहेगी।जिसके लिए जल्द ही एक बड़ी बैठक होने जा रही है। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी ललित कांडपाल, प्रकाश उत्तराखण्डी, विक्की पाठक, प्रेम सिंह नेगी, डिगर सिंह बोरा, जाकिर हुसैन, पुरन सिंह परिहार, नंदन सिंह जीना सहित कई राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।