March 15, 2025
उत्तराखण्ड

लालकुआं की बेटी अस्मिता का वादा: चेयरमैन बनकर विकास और समाजसेवा का संकल्प

लालकुआं की बेटी अस्मिता का वादा: चेयरमैन बनकर विकास और समाजसेवा का संकल्प

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआँ सारथी के रूप में मीले अपने ससुर रामबाबू मिश्रा के साथ चुनावी रण में उतरी लालकुआ की बेटी अस्मिता ने लालकुआ के विकास को लेकर की गई घोषणा में कहा कि वह बहु के रूप लालकुआ आयी है पर बेटी के सम्मान उन्हें यहां प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है और सभी देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से चेयरमैन बन कर वह समाजसेवा के साथ ही यहाँ के गरीब व असहाय लोगो का निःशुल्क उपचार भी करेंगी।

उन्होंने विस्तार से पूरी जानकारी देते हुए बताया कि अभी लालकुआ में उनके पास बहुमंजिला जो मकान है उसको वह एक मल्टीस्पेशल अस्पताल का रूप देकर उसमे विभिन्न चिकित्सको के द्वारा 24 घण्टे आपातकालीन सेवा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि यहां के लोगो को एक्सिडेंटल से लेकर हर छोटी बड़ी बीमारी के लिए हल्दवानी व रुद्रपुर का रुख करना पड़ता है यही नहीं गर्भवती महिलाओं के लिए यहां पर कोई मल्टी स्पेशल व्यवस्था न होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए उनके प्रयास से यहां पर बनाए जाने वाले मल्टी स्पेशल अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हड्डी व जोड़ विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ तथा एमबीबीएस एमडी फिजिशियन की पूरी टीम की ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि यहां के लोगों को आपातकाल में कहीं दूर न जाना पड़े और मौके पर तुरंत उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि वह अपने ससुर रामबाबू मिश्रा की तरह अपना पूरा जीवन लाल कुआं वासियो की सेवा में समर्पित करना चाहती है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *