June 21, 2025
उत्तराखण्ड

अग्रसेन जयंती पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और ग्यारसी बंसल ने माल्यार्पण कर किया आदर्शों का नमन

“अग्रसेन जयंती पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और ग्यारसी बंसल ने माल्यार्पण कर किया आदर्शों का नमन”

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

किच्छा: अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर आज अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ग्यारसी बंसल के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके महान आदर्शों को नमन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

 

 

राजेश शुक्ला ने अपने संबोधन में महाराजा अग्रसेन के जीवन और उनके द्वारा स्थापित मानवीय मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन केवल एक महान शासक ही नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और आर्थिक समृद्धि के प्रतीक थे। उन्होंने समाज को ‘एक ईंट और एक रुपया’ के सिद्धांत से जोड़ा, जिससे सभी वर्गों में भाईचारा और समर्पण की भावना को बढ़ावा मिला। उनकी यह सोच आज भी प्रेरणादायक है और सामाजिक एकता के लिए एक मजबूत आधार है।

 

पूर्व विधायक शुक्ला ने यह भी कहा कि महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलकर समाज में शांति, समानता और समृद्धि को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने अग्रवाल समाज की प्राचीन धरोहर और उसकी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन का योगदान भारतीय समाज के उत्थान में हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *