लालकुआं, रिपोर्टर- राजेंद्र अधिकारी ।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं में अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुग्ध संघ परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नैनीताल दुग्ध संघ के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दीं। उन्होंने देश की आजादी की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया।
अध्यक्ष ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं।