जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट, वरिष्ठ नेता रहे मौजूद।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता, लालकुआँ।
लालकुआँ भारतीय जनता पार्टी का चुनाव अभियान बेहद रंग पकड़ता जा रहा है आज भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तराखंड प्रभारी रेखा वर्मा ने एक जनसभा के माध्यम से पार्टी प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को विजय बनाने की अपील की।
उन्होंने नगर के समग्र विकास के लिए भाजपा की जीत को जरूरी बताया वही विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने भाजपा सरकार द्वारा की गई तमाम विकास कार्य योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि नगर पंचायत का समग्र विकास तभी संभव है जब केंद्र व प्रदेश सरकार की भांति नगर पंचायत में भी भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त हो।
इस दौरान उन्होंने प्रेमनाथ पंडित को ही असली ओबीसी बताया बाकी दलों के प्रत्याशी को उन्होंने नकली करार दिया भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने बेहद भावुक अंदाज में कहा कि मैं गरीब साइकिल वाला हूं और पंचर लगाकर ही मेरे और मेरे परिवार का भरण पोषण होता है आज मेरे अधिकारों का हनन करने के लिए तथाकथित पूंजीपति बाधा उत्पन्न कर रहे हैं प्रेमनाथ पंडित की धर्मपत्नी राज लक्ष्मी पंडित भी बड़े भावुक अंदाज में बोली कि लोगों ने नकली कागजों के जरिए ओबीसी सर्टिफिकेट बनाया है जबकि असली ओबीसी तो हम ही हैं।