December 23, 2024
उत्तराखण्ड

लालकुआं स्टेशन परामर्शदात्री समिति (इज्जत नगर मंडल) की बैठक हुई संपन्न, पढ़िए ख़बर…

Lalkuan Station Consultative Committee (Izzat Nagar Mandal) meeting concluded, read the news…

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआं आज लालकुआं स्टेशन परामर्शदात्री समिति (इज्जत नगर मंडल) की बैठक संपन्न हुई

जिसमे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व समिति सदस्यों ने लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात की इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल को संबोधित सौपा एक प्रार्थना पत्र,

 

वही लालकुआं विधानसभा के विकास पुरुष विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के निर्देश पर परामर्शदात्री समिति लालकुआं (इज्जत नगर मंडल) के सदस्य अभिषेक शर्मा ने कहा की तीनपानी बायपास पर निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 109 की वजह से भविष्य में तीनपानी बाईपास का रेलवे फाटक बंद किया जा रहा है। जिस कारण लगभग 10 हजार लोगों की आबादी प्रभावित हो रही है। यदि रेलवे फाटक बंद कर दिया गया तो जनता को काफी परेशानी होगी और लंबा सफर करके शहर की ओर आना पड़ेगा।

उक्त रेलवे फाटक बंद करने से जनता में रोज भी उत्पन्न होगा यदि सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे फाटक बंद किया जाता है तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए। इसके अलावा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एक सुझाव पत्र भी स्टेशन अधीक्षक को दिया।

 

 

जिसमें कहा गया है कि बंगाली कॉलोनी के काली मंदिर से लेकर स्टेट बैंक लालकुआं तक एक पैदल पुल का निर्माण कराया जाए, मोती नगर में एक ओवर ब्रिज अथवा अंडरपास बनाया जाए।

 

जिससे कि वहां बने 200 बेड के उप जिला अस्पताल तक पहुंचने में मरीजों को समस्या का सामना न करना पड़े साथ ही कानपुर-फतेहपुर-कौशांबी के लिए नियमित ट्रेन चलाई जाए, रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे सभी स्थानों पर लगाया जाए, पुराना टिकट घर के पास खाली जगह पर पार्किंग बनाई जाए, स्टेशन में साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए।

 

सुझाव समिति की सदस्यों को स्टेशन पास या फिर कार्ड देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसके अलावा संटिंग की व्यवस्था ऊपर नई ठोकर लाइन की तरफ की जाए।

समिति के सदस्यों में मुख्य रूप से दिनेश खुल्बे, नारायण सिंह बिष्ट, अभिषेक शर्मा, सुरेंद्र लोटनी और प्रेमनाथ पंडित सहित रेलवे के स्टेशन प्रबंधक पुष्कर सिंह राणा, वाणिज्यिक निरीक्षक काठगोदाम सत्यवान सिंह, मुख्य वाणिज्यिक अधीक्षक विक्रम पाल सिंह शामिल रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *