January 10, 2025
उत्तराखण्ड

लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना शोपीस, गंभीर महिला मरीज को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से किया मना

लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना शोपीस, गंभीर महिला मरीज को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से किया मना

सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद पत्रकार की गंभीर रूप से बीमार मां को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ही मिला छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर, पत्रकारों समेत तमाम स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआं। लालकुआं में करोड़ों की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद गैर जिम्मेदार डॉक्टरों की घोर लापरवाही एव हठधर्मिता के चलते लोगों के लिए मात्र शोपीस बनकर रह गया है। जहां सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों का इस्तेमाल भी मरीजों की जान बचाने के लिए नहीं किया जा रहा है।

 

जिससे स्थानीय लोग ख़ासे नाराज हैं।

ताजा मामला लालकुआं निवासी वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्रवाल का है, पत्रकार विनोद अग्रवाल की 80 वर्षीय माता गीता देवी का स्वास्थ्य विगत कई दिनों से खराब चल रहा है। आज अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ हल्द्वानी हायर सेंटर ले जाने की आवश्यकता पड़ गई।

 

इस दौरान निजी वाहन में बड़ा सिलेंडर ना आने की वजह से छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ गई। जिस पर एनयूजे-आई के महामंत्री पत्रकार मुकेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं की चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 सीमा आर्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए उन्हें फोन किया। जिस पर डाॅ0 सीमा आर्य ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध ना होने की बात कही। जिसके बाद पत्रकार विनोद अग्रवाल ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 स्वेता भंडारी को अपनी परेशानी बताई और छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही क्षेत्रीय विधायक डाॅ0 मोहन सिंह बिष्ट से भी बात की। जिस क्षेत्रीय विधायक व एसीएमओ ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा0 सीमा आर्या द्वारा ही आधे घंटे से अधिक विलम्ब के पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मौजूद छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया। तब कहीं जाकर मरीज को हायर सेंटर ले जाया गया।

 

कहा जाता है कि डाक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं, लेकिन यहां डाक्टर की लापरवाही कहें या हठधर्मिता जिसके कारण मरीज को हायर सेंटर ले जाने में लगभग आधा घंटे से अधिक का विलम्ब हुआ।

 

जिसको लेकर क्षेत्र के तमाम पत्रकारों और लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ. सीमा आर्या की कार्यप्रणाली को लेकर गहरी नाराजगी जताई है।

 

वहीं क्षेत्रवासियों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी द्वारा आए दिन मरीजों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जाता है।इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास स्थित मेडीकल स्टोर संचालकों से सांठ-गांठ के चलते केंद्र में तैनात चंद डाक्टर मरीजों को बाहर की जांचे और दवाईयां लिख रहे हैं। जबकि सरकार के दावों के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए पर्याप्त जांचे और दवाएं उपलब्ध हैं।

 

वहीं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया नगर ईकाई लालकुआं के महामंत्री मुकेश कुमार ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर गंभीर मरीज को उपलब्ध ना कराना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की घोर लापरवाही और हठधर्मिता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर पत्रकारों का एक शिष्टमंडल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी नैनीताल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ इस तरह के खिलवाड़ को सहन नहीं किया जायेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *