लालकुआँ वार्ड 3 में भाजपा प्रत्याशी सचिन अग्रवाल का जनसंपर्क अभियान तेज
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ निकाय चुनाव के प्रचार में तेजी के साथ लालकुआँ वार्ड 3 से भारतीय जनता पार्टी के सभासद प्रत्याशी सचिन अग्रवाल ने आज अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता से अपने लिए वोट मागें साथ ही उन्होंने “कमल के फूल”के चुनाव निशान पर समर्थन देने के लिए क्षेत्र की जनता से अपील की।
इस दौरान सचिन अग्रवाल ने कहा कि जनता का अशीर्वाद मिला तो इस बार वह अपने वार्ड को आर्दश वार्ड बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। तथा वार्ड की हर समस्याओं का प्रमुखता के साथ निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक द्वारा कराए गए क्षेत्र में विश्वास कार्यों को भी गिनाया। वही जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति से अभियान को और बल मिला है।