डाॅ. अस्मिता मिश्रा ने किया ताबड़तोड़ प्रचार, कहा भाजपा सरकार ने लालकुआँ नगर के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा ने ताबड़तोड़ प्रचार कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार ने लालकुआँ नगर के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसका जवाब जनता चुनावों में देगी।
बताते चले कि काग्रेंस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा आज ने अपने समर्थकों के साथ अम्बेडकर नगर वार्ड एक, गांधीनगर वार्ड नम्बर दो, वार्ड नम्बर सात, आदि आजाद नगर वार्ड नम्बर चार में प्रचार कर पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार है लेकिन तीन साल होने को परन्तु लालकुआँ नगर में विकास की ओर कतई ध्यान नहीं दिया। अब सरकार को बदलने का वक्त आ गया है।
उन्होंने लोगों से राज्य के विकास के लिए कांग्रेस की छोटी सरकार बनाने की अपील की। इधर नगर अध्यक्ष भुवन पाडे,पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, महिला नेत्री बीना जोशी, हाजी याकूब अली, कमलेश यादव, मुकेश कुमार, सुरज राय,अनमोल सिंह,राजकुमार शर्मा, आजम खान, मोहोन्दू अंसारी, दीपक बत्रा,विवेक मिश्रा,उर्मिला मिश्रा ने भी विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया।