डोईवाला । लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने काह्नरवाला भानियावाला बूथ नंबर 76 वार्ड नंबर 3 मे महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आशा सेमवाल के नेतृत्व में एक बैठक कर हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रत्याशी के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं की टुकड़ियों घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को रिझा रही और घरों में झंडे और मोदी गारंटी वाले स्टीकर भी लगाए, अबकी बार 400 पर के नारे के साथ कार्यकर्ताओं ने लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए कहा है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार की जन कल्याणकारी उपलब्धियां को भी बताया। इस दौरान बूथ अध्यक्ष समीर फारसी, लक्ष्मी रानी, भोमा रावत, निर्मला राणा, इंदू सती, अनीता राणा, गीता भंडारी, दामिनी क्षेत्री, सरिता राणा, रोशनी भट्ट, उषा भट्ट, खुशबू चौहान, भगवती देवी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद है।
चुनाव 2024
राजनीति
घर-घर दे रही दस्तक भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में उतरी कार्यकर्ताओं की टुकड़ियां
- by Bubu News
- April 5, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 96 Views
- 9 months ago