March 14, 2025

बागेश्वर ब्रेकिंग

प्रमोद बमेटा

एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि सोशल मीडिया में शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि एक युवक ढाबे में थूककर रोटियां बना रहा है।
युवक तंदूर में रोटियां डालने से पहले उन पर थूकते हुए दिखाई दे रहा था. वीडियो सामने आने के बाद मामले गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही पूरे मामले की जांच खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भी की जा रही है।
जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडेय, मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुकान के मालिक और वहां काम कर रहे कुछ लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया, आरोपियों से पूछताछ के बाद दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में आमिर (30) निवासी टांडा बादली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और फिरासत (25) निवासी टांडा बादली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ 196(1)/274/299 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। विशुद्ध रूप से दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में थूक जिहाद की इस घटना से लोगों में गहरी नाराजगी है, उन्होंने प्रदेश के सबसे बड़े उत्तरायणी कौतिक बागेश्वर में 500 में से ढाई सौ दुकानें दूसरे संप्रदाय की लगाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए व्यापक इंतजाम करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि बागेश्वर में लगने वाले उत्तराखंड की सबसे पौराणिक एवं ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले में इन दिनों विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसायी यहां आकर व्यवसाय कर रहे हैं। नगर पालिका कार्यालय के गेट के सामने एक खाने का होटल खुला था। शुक्रवार की देर सायं मेले के दौरान इस होटल के कारीगर द्वारा तंदूरी रोटी में थूककर सेंकने का वीडियो वायरल हुआ। जिसे देखते ही हिंदूवादी संगठन भड़क गए व दुकान में हंगामा काटा। जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अजय लालसाह भी वहां पुलिस बल के साथ पहुंच गए। इसके बाद मनोज बचखेती, विजय परिहार आदि के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठन कोतवाली पहुंचे व वहां भी नारेबाजी करने के बाद बवाल किया।