कांग्रेसियों ने फूंका गौतम अडानी का पुतला, बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी।
लालकुआँ, रिपोर्टर- गौरव गुप्ता ।
लालकुआँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौतम अडानी को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बताते हुए अडानी का पुतला दहन किया। साथ ही कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में अडानी के स्मार्ट मीटर किसी भी कीमत पर नहीं लगने देगी।
यहां लालकुआँ रेलवे स्टेशन तिराहे पर नगर काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पाड़े के नेतृत्व में एकत्र हुए दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के सबसे बडे़ उधोगपति गौतम अडानी को देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बताते हुए अडानी और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अडानी का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल गौतम अडानी और अनिल अंबानी के लिए ही काम कर देश के तमाम संसाधनों को उन्हें सौंप रही है।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा प्रदेश सरकार बिजली के स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं का शोषण करना चाहती है। इसीलिए कांग्रेस उत्तराखंड में अडानी के स्मार्ट मीटर लगाए जाने का डटकर विरोध करेगी और ये मीटर किसी भी कीमत पर नहीं लगाने दिए जायेंगे।